The country is struggling with the corona virus crisis. In this environment, there is bad news for central employees and pensioners. The central government has given a blow to crores of government employees. The central government has banned the increase in dearness allowance for government employees and pensioners. This decision has been taken due to the economic crisis caused by the Corona virus.
देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. इस माहौल में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों के लिए एक बुरी खबर है. करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने झटका दे दिया है. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगा दी है. कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट की वजह से ये फैसला लिया गया है.
#ModiGovernment #CentralEmployees #oneindiahindi